IPL 2020, MI vs CSK : Quinton De Kock, Bumrah, 3 Mumbai Players to watch out for | Oneindia Sports

2020-09-18 115

The IPL festival is about to begin on the 19th of September. Since the nail-biting finale of IPL 2019 where Mumbai Indians defeated Chennai Super Kings by a barest of a margin of 1 run, a lot has happened in the cricketing world. We are now in Sep 2020, and this is the first time in IPL’s history that the Tournament would be played during this time period. So, after all the hurdle, IPL 2020 is successfully going to kick-off on Sep 19 with the Mumbai Indians taking on Chennai Super Kings in Abu Dhabi.

आईपीएल 2020 का आगाज होने वाला है, ऐसे में दुनियाभर में सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें पर इसी ओर लगी हुई हैं. फैंस इस आईपीएल सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा और इसके साथ ही आईपीएल के एक और धमाकेदार सीजन का आगाज हो जाएगा. आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला ही इस टूर्नामेंट की दो दिग्गज टीमों के बीच है. लिस्ट में पहला नाम क्विंटन डी कॉक का है. डी कॉक से आप बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लेफ्ट आर्म बल्लेबाज हैं और स्पिन के खिलाफ भी बढ़िया खेलते हैं.

#MIvsCSK #IPL2020 #RohitSharma